मुंबई, 14 नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले आशुतोष शर्मा ने बृहस्पतिवार को बड़ी नीलामी से पहले भरोसा जताया कि वह अपने कौशल की बदौलत नई टीम के साथ शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
पिछले सत्र में विशेषज्ञ बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही लेकिन 26 साल के आशुतोष ने इस दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज आशुतोष ने निचले क्रम में 167.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कहा कि वह शीर्ष क्रम में भी अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं।
आशुतोष ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा सोचना है कि टीम को जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने घरेलू क्रिकेट में हर क्रम पर बल्लेबाजी की है। मैंने कभी यह मानसिकता नहीं बनाई कि मुझे सिर्फ निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं। मुझे बस अपना काम अच्छी तरह करना है और टीम को जीत दिलानी है।’’
आशुतोष ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में ही मैच को फिनिश करने की कला सीखी, चाहे आप पहले बल्लेबाजी करें या बाद में।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं घरेलू क्रिकेट में भी बल्लेबाजी क्रम में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता था लेकिन मैच को कैसे फिनिश करना है यह मुझे आईपीएल में ही समझ में आया।’’
आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पहले आईपीएल शिविर के दौरान शिखर भाई से मिला था। उन्होंने मुझे मानसिकता, आत्मविश्वास के महत्व के बारे में बहुत सी बातें बताईं और उसके बाद मैंने उनसे नियमित रूप से बात की और बहुत कुछ सीखा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)