हैदराबाद, 28 नवंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सरकारी स्कूलों में खाद्य विषाक्तता की घटनाओं को देखते हुए छात्रों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराए जाने के मकसद से बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को राज्य द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन परोसे जाने के बाद छात्रों के बीमार पड़ने की हालिया घटनाओं पर तेलंगाना उच्च न्यायालय ने बुधवार को सरकार से दो दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि कर्मचारी, राजकीय विद्यालयों, छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने जिलाधिकारियों को सरकारी शिक्षण संस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अपने कई निर्देशों के बावजूद भी सामने आ रहीं खाद्य विषाक्तता की घटनाओं पर उन्होंने दुख व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि छात्रों को भोज उपलब्ध कराने में लापरवाह साबित होने की स्थिति में कर्मचारियों को बर्खास्त करने में सरकार कोई संकोच नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारों नए शिक्षकों की भर्ती की है और छात्रों को भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए धनराशि में पर्याप्त वृद्धि की है।
रेड्डी ने कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि सरकार छात्रों के हित में सकारात्मक निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और उन्हें कानून के अनुसार दंडित करेगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी छात्रावासों में भोजन के संबंध में अफवाह और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)