विदेश की खबरें | फ्लोरिडा शॉपिंग मॉल गोलीबारी: एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ऐसा प्रतीत होता है कि हमला स्पष्ट रूप से व्यक्ति को ‘‘निशाना’’ बनाकर किया गया था।

ओकाला पुलिस प्रमुख माइक बाल्कन ने शनिवार शाम संवाददाताओं को बताया कि ओरलैंडो से लगभग 80 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित ओकाला के पैडॉक मॉल में व्यक्ति को कई बार गोली मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना में एक महिला घायल हुई है।

बाल्कन ने कहा कि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया और बंदूक वहीं छोड़ गया।

घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस दोपहर करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मॉल पहुंची।

बाल्कन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकारी तत्काल मॉल पहुंचे। जांच में उन्हें पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति कोई पेशेवर हमलावर नहीं था।’’

पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के दौरान मॉल के कई अन्य सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आईं। एक व्यक्ति ने सीने में दर्द की शिकायत की और दूसरे का हाथ टूट गया।

मॉल के मालिक डब्ल्यूपीजी को एक ईमेल भेजकर जानकारी मांगी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)