गुवाहाटी, 22 जुलाई असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य के 11 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 95,000 हो गई है, एक आधिकारिक बुलेटिन मे यह जानकारी दी गई।
अधिकारी ने बताया कि राज्य मे इस साल बाढ़ में मरने वालों की संख्या 98 है, जबकि बाढ़, भूस्खलन, तूफान और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं मे अबतक 113 लोगों अपनी जान गवां चुके है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि सभी प्रभावित लोग 21 राजस्व क्षेत्रों के 345 गांवों से संबंध रखते थे।
उन्होंने आगे बताया कि इन आपदाओं से प्रभावित जिलों में मोरीगांव, कामरूप, धेमाजी, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, डिब्रूगढ़, शिवसागर, नागांव, गोलाघाट, गोलपारा, जोरहाट और कछार शामिल हैं जहां नागांव 70,280 प्रभावित लोगों के साथ सबसे अधिक प्रभावित जिला है, इसके बाद गोलाघाट (12,321) और कछार (6,773) शामिल है।
शनिवार तक 10 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या 1.30 लाख बताई गयी थी।
बाढ़ के कारण 6,467.5 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि डूब गई जबकि कुल 6,311 लोगों ने 35 राहत शिविरों में शरण ली है।
बुलेटिन में बताया गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि अन्य प्रभावित जिलों में पानी का स्तर कम हो रहा है।
राज्य को अब तक बाढ़ की दो लहरों का सामना करना पड़ा है, जिससे राज्य के सभी 35 जिले प्रभावित हुए हैं, पहली लहर 28 मई से 13 जून तक चली, जबकि दूसरी लहर 16 जून से शुरू हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)