Congo Floods due to Heavy Rains: कांगो में भारी बारिश से बाढ़, 22 लोगों की मौत

‘कासाई सेंन्ट्रल’ प्रांत के गवर्नर जॉन काबेया ने बताया कि कानन्गा जिले में घंटों तक हुई बारिश ने कई घरों और निर्माणस्थलों को तबाह कर दिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 17 लोगों की मौत की जानकारी मिली थी और मंगलवार को पांच और लोगों की मौत की पुष्टि की गई.

‘कासाई सेंन्ट्रल’ प्रांत के गवर्नर जॉन काबेया ने बताया कि कानन्गा जिले में घंटों तक हुई बारिश ने कई घरों और निर्माणस्थलों को तबाह कर दिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 17 लोगों की मौत की जानकारी मिली थी और मंगलवार को पांच और लोगों की मौत की पुष्टि की गई.

काबेया ने कहा, "दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, सभी बिकुकु में एक ही परिवार के सदस्य थे." भारी बारिश से कांगों के कुछ हिस्सों में अक्सर बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं. इससे पहले मई में पूर्वी कांगों के दक्षिण किवु प्रांत में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : South Africa Heavy Rain: दक्षिण अफ्रीका में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत, 10 लापता

काबेया ने कहा कि हालिया बाढ़ के कारण एक प्रौद्योगिकी संस्थान, एक गिरजाघर और एक प्रमुख सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार से तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा. पूर्वी कांगो में रविवार देर रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग लापता हो गए.

Share Now

\