खेल की खबरें | फ्लेमिंग ने धोनी से पहले जाधव को भेजने के फैसले का बचाव किया

दुबई, तीन अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में केदार जाधव को बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी से पहले भेजने के सवाल पर गुस्से में आ गये।

सीएसके ने डेविड वार्नर की टीम के खिलाफ इस मैच को सात रन से गंवा दिया। लीग में यह उनकी लगातार तीसरी हार है।

यह भी पढ़े | DC vs KKR, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाजों के बीच होगी टक्कर.

मैच के संवाददाता सम्मेलन में फ्लेमिंग से जब जाधव को धोनी से पहले भेजे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में कहा, ‘‘ यह कैसा सवाल है?’’

सीएसके को कोच ने कहा, ‘‘ वह हमारे चौथे क्रम का बल्लेबाज है, धोनी आमतौर पर मध्यक्रम के निचले हिस्से के खिलाड़ी है। जाधव दोहरी भूमिका निभाने में सक्षम है। अगर हमें अच्छी शुरूआत मिलती है तो धोनी पहले और जाधव बाद में आ सकते है।’’

यह भी पढ़े | CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से दी शिकस्त.

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप जल्दी विकेट गंवा देते है तो आपका चौथे क्रम का बल्लेबाज मैदान में जाता है।’’

जाधव अभी तक टूर्नामेंट में लय हासिल करने में विफल रहे है। उन्होंने इस मैच में भी 10 गेंद में सिर्फ तीन रन बनाये।

कप्तान धोनी और रविन्द्र जडेजा के बीच साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम पारी की बीच में मुश्किल में थे। धोनी और जड़जा ने मैच में हमारी वापसी कराई लेकिन टीम को बीच के ओवरों में अधिक रन बनाना होगा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)