मुजफ्फरनगर, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पांच साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी एक मजदूर है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ईंट के भट्टे में काम करने वाले एक मजदूर की बेटी है। उसे मंगलवार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित बच्ची के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने ईंट भट्टे के पास वाली जगह पर बच्ची से बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, एक अन्य मामले में जिले के जॉली गांव के पास गंग नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)