लखनऊ: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के कैबिनेट का विस्तार शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की जालौन सीट से भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) पांचवीं बार इसी सीट से सांसद रह चुके हैं. वर्मा ने पहली बार बुधवार को एक केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों में खासी पैठ रखने वाले 63 वर्षीय वर्मा जालौन सीट से वर्ष 1996, 1998, 2004, 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जीत चुके हैं. वह पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. यह भी पढ़ें: Cabinet Expansion 2021: अनुप्रिया सिंह पटेल दूसरी बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हुईं शामिल
वर्ष 2001 में उत्तर प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष बने वर्मा 2011 से 2013 तक इस मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे. यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Reshuffle: पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति पारस समेत इन नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
वर्मा को साक्षरता और परिवार कल्याण के क्षेत्र में काम करके सरकारी योजनाओं को अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों तक पहुंचाने की दिशा में संघर्ष करने के लिए जाना जाता है. वर्मा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के कल्याण से संबंधित संसदीय समिति के सदस्य भी हैं.