लाहौर, 12 जनवरी पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की फर्जी तस्वीरें और वीडियो साझा करने के मामले में संलिप्तता के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पांच समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की लाहौर स्थित साइबर अपराध इकाई ने मरियम और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की फर्जी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के आरोप में पंजाब प्रांत के विभिन्न इलाकों से इमरान के समर्थक माने जाने वाले पांच लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया।
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पिछले रविवार को रहीम यार खान स्थित शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया था। इस अवसर पर मरियम भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने हाथ मिलाकर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का अभिवादन किया था।
विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मरियम की कड़ी आलोचना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने के उनके कदम को “बेहद अनुचित” करार दिया था।
बाद में यूएई के राष्ट्रपति के साथ मरियम की बातचीत के एआई सॉफ्टवेयर से तैयार फर्जी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई थीं। मरियम ने इन वीडियो और तस्वीरों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इनके प्रसारण में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।
एफआईए के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि यूएई के राष्ट्रपति और मरियम की फर्जी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने में 20 सोशल मीडिया अकाउंट शामिल थे। एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)