Manipur School bus Accident: मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से पांच विद्यार्थियों की मौत, हादसे का Video आया सामने
मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से पांच विद्यार्थियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
Manipur Accident: मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से पांच विद्यार्थियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह हादसा मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ.
थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी दो बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक अध्ययन दौरे पर गए.पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं वह चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह (N. Biren Singh) ने टि्वटर पर दुर्घटनाग्रस्त बस का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान में समन्वय के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), चिकित्सा टीम और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. ’’अधिकारियों ने कहा कि घायल विद्यार्थियों को इलाज के लिए राजधानी इंफाल ले जाया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)