Bihar: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)

पटना, 14 दिसंबर : बिहार (Bihar) के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब (Denatured Alcohol) पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना इसुआपुर थाना इलाके में हुई. पुलिस ने कहा कि कुछ लोग मंगलवार को स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे और घर जाने के बाद वे बीमार पड़ गए. इसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की “साठगांठ” को जिम्मेदार ठहराया. यह भी पढ़ें : Delhi Acid Attack: दिल्ली में शख्स ने छात्रा पर किया तेजाब से हमला

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “हमने हमेशा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन किया है, तब भी जब हमारे विपक्ष में रहते प्रतिबंध का प्रस्ताव पेश किया गया था. लेकिन इसका कार्यान्वयन पूरी तरह से विफल रहा.” नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था.