Mizoram Rain: मिजोरम में बारिश के दौरान बड़ा हादसा, पत्थर की खदान ढहने से 5 लोगों की मौत, कई लोग लापता

मिजोरम में आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आइजोल, 28 मई : मिजोरम में आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, इलाके में आज सुबह लगातार बारिश के बीच यह हादसा हुआ.

पुलिस ने बताया कि घटना शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. उनके मुताबिक, एक शव बरामद किया गया जबकि कई अन्य लोग मलबे में फंसे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश से यह प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है. यह भी पढ़ें : Pune Road Accident: पुणे में कार से टक्कर मारकर एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश करने का आरोपी हिरासत में

उन्होंने बताया कि हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर भूस्खलन के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से अलग हो गया है.

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा कई अंतर-राज्य राजमार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. इस बीच बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद कर दिए गए.

Share Now

\