आइजोल, 15 जून मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए मरीज मिलने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 117 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमित सभी पांचों लोग हाल में दिल्ली से लौटे थे और वे सभी मियामी जिले से हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली हाई कोर्ट ने COVID-19 मृतकों के शवदाहगृह का संचालन करने वाले NGO की याचिका पर आप सरकार से मांगा जवाब.
अधिकारियों ने बताया,“रविवार को जोराम मेडिकल कॉलेज में कुल 682 नमूनों की जांच की गई जिनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।”
सभी नए मरीजों की उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच है और उनमें बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं मिले।
यह भी पढ़े | बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 7 की मौत और 15 घायल.
उन्होंने बताया कि संक्रमित 117 लोगों में 116 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक संक्रमण मुक्त हो चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि कुल मरीजों में 57 पुरुष और 59 महिलाएं हैं।
शनिवार को एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्थायी रुप से बंद किए गए आईजोल अस्पताल एवं शोध केंद्र(एएचआरसी)को सोमवार से फिर से खोल दिया गया।
एएचआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ लालरीनावमा नामते ने बताया, “मरीज के संपर्क में आने वाले 29 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद अस्पताल को सोमवार से फिर से खोल दिया गया।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY