पुडुचेरी में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29 हुई
जियो

पुडुचेरी, 24 मार्च केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के पांच नए मामलों की पुष्टि होने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई जिनका अभी इलाज चल रहा है। एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि पांच नए मामलों में, एक व्यक्ति और उसकी मां शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 17 मई को लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से मामलों में वृद्धि देखी गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिनों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है कि वह विदेश तथा देश के अन्य राज्यों और जिलों से लौटने वाले पुडुचेरी के लोगों को अनुमति देने से इनकार करे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीमा पर अत्यधिक सतर्कता बरतने का फैसला किया है और केंद्रशासित प्रदेश में लौटने वाले पुडुचेरी के निवासियों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से सरकार के केंद्रों या उनके घरों पर पृथकवास में रखा जाएगा।’’

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में ठीक होने के बाद अब तक 12 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है और संक्रमण के कुल मामले 41 तक पहुंच गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)