देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत, संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़, 28 जून पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 133 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के 161 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 5,216 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: रामपुर के तिलक कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद.

बुलेटिन के अनुसार, संगरूर से 55, लुधियाना से 39, जालंधर से 19, अमृतसर से 12, मोहाली और गुरदासपुर से आठ-आठ, पटियाला से छह, पठानकोट और फतेहगढ़ साहिब से चार-चार, होशियारपुर, फिरोजपुर और कपूरथला से तीन-तीन, एसबीएस नगर और फरीदकोट से दो-दो, तरनतारन, मुक्तसर और फाजिल्का से एक-एक मामला सामने आया है।

मृतकों में से पांच लोग विदेश से लौट थे, जबकि 11 लोग अन्य राज्यों की यात्रा करके आए थे।

यह भी पढ़े | दिल्ली में जुलाई तक होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले? गृह मंत्री अमित शाह की खरी-खरी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- चीजें स्थिर हो रही हैं.

बुलेटिन के अनुसार, 206 रोगियों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब तक कुल 3,526 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब भी 1,557 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि सात रोगियों की हालत नाजुक है जबकि 23 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अब तक जांच के लिये कुल 2,89,923 नमूने लिये गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)