देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत, संक्रमण के 195 नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो महिलाओं समेत पांच और लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 70 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, छह अगस्त पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो महिलाओं समेत पांच और लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 70 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 195 नए मामले भी सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,621 हो गई है। फिलहाल 1,743 मरीज उपचाराधीन हैं(इनमें से 510 मरीज पुडुचेरी और यनम क्षेत्रों में अपने घर पर पृथक-वास में हैं।)।

यह भी पढ़े | Congress Leader Saifuddin Soz House Arrest: सैफुद्दीन सोज को लेकर बोली प्रियंका गांधी, उनके साथ कैदी सा व्यवहार कर रही है बीजेपी सरकार.

पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 70 हो गई। सभी पांच मरीजों की उम्र 55-80 वर्ष के बीच थी और उनमें से अधिकांश पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थे।

उन्होंने बताया कि दो में से एक महिला मरीज की मौत जेआईपीएमईआर में हुई वहीं दूसरी महिला और तीन पुरुषों की मौत आईजीजीएमसीएच अस्पताल में हुई।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: कश्मीर के बीजेपी नेताओं में आतंकियों का खौफ, 24 घंटे में चार नेताओं ने पार्टी से तोड़ा नाता.

राज्य में अब तक कुल 2,808 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 129 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 940 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 195 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\