हमीरपुर/जालौन (उप्र), छह जुलाई उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और जालौन जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस ने बताया कि राठ तहसील में अलग-अलग जगहों पर तीन और जालौन में दो लोगों की मौत हो गई।
राठ के उप निरीक्षक रथ प्रदीप कुमार ने बताया कि हमीरपुर में इकौना गांव निवासी मुन्ना अहिरवार की मौत हो गई, जबकि बिजली गिरने से मुन्ना का बहनोई गंभीर रूप से झुलस गया ।
एक अन्य घटना में सरसेला गांव की श्वेता राजपूत (20) एक पेड़ के नीचे खड़ी थी, तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी ।
पुलिस ने बताया कि जालौन में कालिया थाना क्षेत्र के लाडू पुरा गांव में एक किशोरी और एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि रति (45) और उसका बेटा यश (14) अपनी बकरियां खेत में चरा रहे थे, तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई और उन्होंने एक पेड़ के नीचे शरण ली, इस दौरान बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)