UP Road Accident: बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार ट्रक और वैन की टक्कर में पांच लोगों की मौत

बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक और वैन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident (Photo: PTI)

बाराबंकी (उप्र), आठ मई: बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक और वैन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर सैहारा पुल के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक और विपरीत दिशा से आ रही वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह भी पढ़ें: UP Road Accident: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने पिकअप को रौंदा, एक बच्चा समेत 8 लोगों की मौत, कई घायल (Watch Video)

इस घटना में हरदोई निवासी बैजनाथ (45), चंद्रप्रभा (40), सत्येंद्र (42), आराध्या (दो) और कमलेश (46) की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि वैन गलत दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

सूत्रों ने बताया कि वैन सवार सभी लोग एक बारात में शामिल होने के लिए हरदोई से बाराबंकी आए थे और विवाह के बाद वे वापस लौट रहे थे. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है." ट्वीट में कहा गया, "मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है."

सं सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\