
दोहा, 10 जून केन्या में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग कतर में रह रहे थे और छुट्टियां मनाने के लिए केन्या गए थे। यह जानकारी दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को दी।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कतर से 28 भारतीयों का एक समूह केन्या की यात्रा पर था, जहां कल वह बस दुर्भाग्यपूर्ण रूप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वे सफर कर रहे थे।’’
उसने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। उसने कहा कि नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौके पर हैं और हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।
नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम न्यांदरुआ काउंटी में ओल जोरोरोक-नाकुरु रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हैं, जिसमें पांच भारतीय नागरिकों की जान चली गई।’
उसने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उच्चायोग की काउंसलर टीम मौके पर है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।
कतर में भारतीय मिशन ने कहा कि वह भारतीय सांस्कृतिक केंद्र (आईसीसी), इंडियन कम्युनिटी बेनेवोलेंट फोरम (आईसीबीएफ) और दोहा में अन्य सामुदायिक समूहों के संपर्क में है।
उसने कहा, ‘‘हम जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों और मित्रों के प्रति संवेदना जताते हैं। पूछताछ/सहायता के लिए हमारे दूतावास के फोन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।’’
‘द गल्फ टाइम्स’ अखबार ने बताया कि जिस बस में भारतीय पर्यटक यात्रा कर रहे थे वह नियंत्रण से बाहर हो गई और उत्तरपूर्वी काउंटी न्यांदरुआ में एक खाई में गिर गई।
अखबार ने सामुदायिक सूत्रों के हवाले से कहा कि दुर्घटना में दक्षिण भारत के कम से कम पांच पर्यटकों की मौत हो गई है। उसने कहा कि हालांकि, मृतकों की पहचान अभी तक सत्यापित नहीं हो पाई है, जबकि 27 लोग घायल हैं और उन्हें केन्या के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्l>