देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 के पांच ताजा मामले, कुल संख्या 198
जियो

कोहिमा, 19 जून नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यु ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | भारत- चीन सीमा तनाव: पीएम मोदी की अगुवाई में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि: 19 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 16 मरीज ठीक हो गए।

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में महामारी की चपेट में आने वाले 125 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 63.13 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | आतंकी कनेक्शन मामले में जम्मू-कश्मीर के निलंबित DSP देवेंद्र सिंह को मिली जमानत, पुलिस चार्जशीट दाखिल करने में रही फेल.

संक्रमण के कुल 198 मामलों में से 73 मरीजों का इलाज चल रहा है और 125 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने ट्वीट किया, “320 नमूनों की जांच में से पांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने कहा कि ताजा सामने आए पांच मामलों में से मोन और कोहिमा पृथक-वास केंद्र से दो-दो मरीज हैं और एक दीमापुर पृथक-वास केंद्र का है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)