Heavy Rain in Goa: गोवा में भारी बारिश के बाद पांच विमानों का मार्ग परिवर्तित
plane

पणजी, 9 अक्टूबर : खराब मौसम के कारण दाबोलिम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच वाणिज्यिक विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. गोवा हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने और बिजली कड़कने के कारण मंगलवार की शाम को विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया.

उन्होंने बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण हवाई अड्डा प्राधिकारियों को विमानों का मार्ग हैदराबाद तथा बेंगलुरु में वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर करना पड़ा.’’ अधिकारी ने बताया कि दो विमानों का मार्ग परिवर्तित कर हैदरबाद किया गया जबकि तीन का मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु किया गया. यह भी पढ़ें : अहंकार और क्षेत्रीय दलों को कम आंकना, कांग्रेस के लिए घातक बना : तृणमूल कांग्रेस सांसद

उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर मौसम साफ हुआ और उड़ानों का संचालन बाद में बहाल कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि जिन विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था उनमें से एक विस्तारा और चार इंडिगो के विमान थे और बाद में वे गोवा लौट आए थे.