देश की खबरें | पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन, सभी को किया जा रहा है जियो टैग : शेखावत

नयी दिल्ली, 28 सितंबर जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि जल जीवन मिशन- ‘हर घर नल योजना’ के तहत पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है और अब 42.83 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को इसके माध्यम से पेयजल आपूर्ति शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसे नल कनेक्शनों को ‘‘जियो टैग’’ भी किया जा रहा है।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, शेखावत ने कहा कि देशभर के 919 ब्लॉक के एक लाख 15 हजार 278 गांव 'हर घर जल गांव' बन चुके हैं ।

उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल योजना’ के तहत पांच करोड़ ग्रामीण परिवारों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है जिससे अब करीब आठ करोड़ 24 लाख ग्रामीण परिवारों (42.83 प्रतिशत) को उनके घर में पेयजल जल मिलना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन की टीम राज्यों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है तथा करीब 25 महीने में ही जलशक्ति मंत्रालय ने राज्यों के सहयोग से पांच करोड़ नए कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं ।

मंत्री ने कहा, ‘‘ हर कनेक्शन को परिवार के प्रमुख के आधार संख्या के साथ जिओ टैग भी किया जा रहा है।’’

मंत्रालय के बयान के अनुसार, हर घर नल के तहत गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार आईलैंड, पुडुचेरी, दादर नागर हवेली एंड दमन दीव ने हर घर जल राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश बनने की उपलब्धि पहले ही हासिल कर ली है तथा उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा भी इस सूची में शामिल हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब करीब तीन करोड़ 24 लाख परिवारों (करीब 17 प्रतिशत) को ही उनके घर में पीने का पानी मिल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)