Jharkhand Triple Murder Case: झारखंड में तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में पांच दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई

झारखंड में एक साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई. जादू-टोने के संदेह में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

Jharkhand Triple Murder Case: झारखंड में तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में पांच दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

चाईबासा (झारखंड), 16 फरवरी : झारखंड (Jharkhand) में एक साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई. जादू-टोने के संदेह में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने 8 नवंबर, 2021 को पोडोंगेयर गांव में सलीम धंगा नामक व्यक्ति, उसकी पत्नी बेलांगी और उनकी बेटी राहिल का गला रेतने के मामले में पांचों को दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई.

अदालत ने मरकस दहंगा, इलियास दहंगा, केम्बा दहंगा, दाउद दहंगा और इलियास दहंगा उर्फ बांका बांकू को तीनों की हत्या करने और फिर सबूत छिपाने के लिए उनके शवों को कारो नदी के किनारे दफनाने का दोषी करार दिया. जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि घटना से कुछ दिन पहले मरकस दहंगा की बेटी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : झारखंड में तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में पांच दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई

उसके दोस्तों ने उसे आश्वस्त किया कि लड़की की मौत उसके पड़ोसी सलीम धंगा और उसके परिवार द्वारा किए गए काले जादू के कारण हुई थी. मरकस ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों की उनके घर में हत्या कर दी और शवों को दफना दिया. पुलिस ने दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.


\