देश की खबरें | मप्र के शहडोल जिले में 15 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पांच गिरफ्तार

शहडोल, आठ मई मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में 15 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई थी जब लड़की कोचिंग क्लास से लौट रही थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ऐश्वर्या निधि गुप्ता (36), सलीम कुरैशी (22), कैलाश पनिका (29), सलीम (18) और अफजल अंसारी (28) के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि जब वह कोचिंग क्लास से वापस आ रही थी तो आरोपियों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की।

उन्होंने कहा, "उन्होंने दोनों लड़कियों से पूछा कि वे वहां क्यों खड़ी है, उन्हें धमकाया और उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फिर वे लड़की को पास के जंगल इलाके में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)