देश की खबरें | बाड़मेर में युवक के अपहरण व हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

जयपुर, 29 जून बाड़मेर में एक युवक के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवक का शव कुएं से बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे एक अज्ञात वाहन से एक युवक का अपहरण किए जाना दिखाई देने पर अभय कमान केन्द्र ने इसकी सूचना सदर थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी।

उन्होंने बताया कि चौहटन थाने की टीम ने नाकाबंदी करके तीन आरोपियों पुरखाराम जाट, प्रकाश व हरलाल जाट को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनके साथ गोगाराम, सीताराम एवं भैराराम भी थे।

सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि उन्होंने गणपत सिंह को अगवा कर उसकी हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय भेजा है।

पुलिस ने आरोपी गोगाराम व भैराराम को भी पकड़ लिया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी जेताराम की तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)