देश की खबरें | श्रीनगर में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, स्थानीय लोग प्रसन्न

श्रीनगर, एक फरवरी श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में बृहस्पतिवार को सर्दी के इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

अधिकारियों ने कहा कि मैदानी इलाकों में बर्फबारी बुधवार देर रात शुरू हुई और अधिकांश स्थानों पर सुबह तक जारी रही।

उन्होंने कहा, "श्रीनगर और मैदानी इलाकों के आसपास के अन्य इलाकों में कल देर रात बारिश और बर्फबारी हुई। इसके बाद घाटी सुबह तक बर्फ की चादर से ढक गई।"

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में लगभग दो इंच बर्फबारी हुई जबकि अनंतनाग शहर में चार इंच, काजीगुंड में नौ, पहलगाम में 10, पुलवामा शहर में दो, कुलगाम शहर में तीन, शोपियां शहर में पांच, गांदरबल शहर में दो, बारामूला शहर में तीन, कुपवाड़ा शहर में चार और गुलमर्ग में 14 इंच बर्फबारी हुई।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।

अधिकारियों ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में यह मौसम की पहली बर्फबारी है जहां सर्दी के इस मौसम में बहुत कम बारिश हुई है।

यहां के निवासी मेहराज अहमद ने कहा, "आखिरकार, कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई। हम इसके लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं।"

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में घाटी में और बर्फबारी होगी।

गांदरबल के निवासी इरफान अहमद ने कहा कि घाटी में बर्फबारी समय की जरूरत है क्योंकि यह आजीविका के लिए महत्वपूर्ण है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)