जम्मू और कश्मीर: जिला विकास परिषद (District Development Council) चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. 43 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, जिसमे 25 कश्मीर में हो रहे हैं और 18 जम्मू में हो रहे हैं. जम्मू में गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर वूमेन में मतदान केंद्र के रूप में नामित किया गया है. वहीं अखनूर के एक सरकारी हाई स्कूल में जिला विकास परिषद चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान होंगे.
इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने बताया कि पहले चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 2,146 मतदान (Vote) केंद्र बनाए गए हैं. शर्मा ने संवाददाताओं को बताया था कि, "आज पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर (Kashmir) संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं."
Akhnoor: Voting for the first phase of District Development Council (DDC) elections in Jammu and Kashmir, being held today
Visuals from Government High School in Garkhal pic.twitter.com/bkTKLiMR7x
— ANI (@ANI) November 28, 2020
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती कथित तौर पर किए गए नजरबंद
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं. पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयुक्त ने कोरोना माहामरी के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि, वे चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.