देश की खबरें | दिल्ली में मानसून की पहली बारिश, कई जगह पानी भरने से लगा जाम

नयी दिल्ली, 30 जून दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह मानसून की पहली बारिश के बाद हाल में ही खोली गई प्रगति मैदान सुरंग, आईटीओ, रिंग रोड, बारापुला कॉरिडोर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, सराय काले खान में जलजमाव होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और घंटों तक वाहनों को रेंगते हुए देखा गया।

जल जमाव की वजह से यातायात पुलिस ने पुल प्रहलादपुर अंडरपास को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जिसकी वजह से महरौली-बदरपुर मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार की सुबह हुई बारिश की वजह से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों जैसे दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर , यूपी गेट, दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर भी भारी जाम लग गया।

शहर के अन्य हिस्सों और सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति रही जिनमें प्रगति मैदान सुरंग, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर विनोद नगर के पास, पुल प्रहलादपुर अंडरपास, राव तुलाराम फ्लाईओवर, सदर बाजार, एम्स अंडरपास, अरविंदो मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पाय, सोम बाजार नजफगढ़, आईपी एस्टेट में डब्ल्यूएचओ इमारत के पास, जखीरा फ्लाईओवर के पास, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास, लोनी रोड और आजादपुर मार्केट अंडरपास शामिल हैं।

लोगों ने सोशल मीडिया पर जल जमाव के शिकार सड़कों, बाजारों और रिहायशी कॉलोनियों की तस्वीर और वीडियो अपलोड कर स्थिति साझा की।

ऐसे ही एक वीडियो में दक्षिण दिल्ली के राव तुला राम फ्लाईओवर के पास भारी जलजमाव दिख रहा है जिससे वाहन गुजर रहे हैं।

एक अन्य तस्वीर में दिख रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस) पर वेस्ट विनोद नगर के पास जलजमाव की वजह से एक क्लस्टर बस फंसी है और उसके पहिए पानी में डूबे हैं।

हालांकि, ‘‘पीटीआई-’’ इन वीडियो और तस्वीरों की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)