जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा की खबर के मुताबिक, रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस का एक विमान परीक्षण उड़ान के तहत दमिश्क के लिए रवाना हुआ है।
नागरिक उड्डयन नियामक आयोग के प्रमुख कैप्टन हैथम मिस्तो अन्य विशेषज्ञों की एक टीम के साथ विमान में सवार थे। उन्होंने कहा कि इस उड़ान का उद्देश्य नियमित उड़ानें पुनः शुरू करने से पहले दमिश्क हवाई अड्डे की तकनीकी स्थिति का आकलन करना था।
करीब एक महीने पहले विद्रोहियों ने असद को अपदस्थ कर दमिश्क पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद पूर्ववर्ती सरकार से राजनयिक संबंध तोड़ चुके अरब और पश्चिमी देश नए पदाधिकारियों के साथ राजनयिक संबंध धीर-धीरे बहाल कर रहे हैं। असद के पतन के बाद स्थापित सरकार का नेतृत्व इस्लामवादी विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस कर रहा है।
सीरिया के नए विदेश मंत्री असद अल-शिबानी ने हाल के दिनों में कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की है। असद को अपदस्थ किये जाने से पहले सीरिया करीब 14 साल तक गृह युद्ध से जूझता रहा और उम्मीद है कि उसके पुनर्निर्माण के लिए खाड़ी देशों द्वारा वित्तपोषण अहम साबित होगा।
अल-शिबानी मंगलवार को अम्मान में अपने समकक्ष से मुलाकात करने के लिए जॉर्डन के दौरे पर गए। जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी ‘‘सीमा, सुरक्षा, ऊर्जा, परिवहन, जल, व्यापार और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के तंत्र’’ पर चर्चा करने को तैयार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)