Lok Sabha Election 2024: पहले बंद, उग्रवाद के लिए कुख्यात पूर्वोत्तर ने पिछले 10 वर्षों में तेजी से प्रगति की- अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
JP Nadda (Photo Credits ANI

ईटानगर, 10 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को दावा किया कि जो पूर्वोत्तर पहले बंद संस्कृति, उग्रवाद और लक्षित हत्याओं के लिए जाना जाता था, उसने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार के पिछले दस वर्षों में तेजी से प्रगति की है. उन्होंने 19 अप्रैल को पूर्वोत्तर राज्य में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. नड्डा ने कहा, “पूर्वोत्तर को दशकों तक उपेक्षित रखा गया था और 2014 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद एक बड़ा बदलाव देखा गया है. यह क्षेत्र अब प्रगति, विकास और समृद्धि के लिए जाना जाता है.” उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिजली, पर्यटन, इंटरनेट संपर्क, कृषि और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए काम कर रही है.

घोषणापत्र में मजबूत बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और जवाबदेह शासन के निर्माण का वादा किया गया है. नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार रोडवेज, रेलवे और वायुमार्ग क्षेत्रों में परियोजनाओं को लागू करके राज्य में ‘मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ और एकीकृत ढांचागत विकास को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच वर्षों के लिए ‘अरुणाचल प्रदेश गति शक्ति’ मास्टर प्लान शुरू करेगी. उन्होंने कहा, “भाजपा घोषणापत्र में किये गये वादों को अक्षरश: क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने जो वादा किया था वह पूरा कर चुके हैं और जो वादा नहीं किया था उसे भी पूरा कर दिया है.” यह भी पढ़ें : Molestation in Mumbai Local Train: मुंबई के लोकल ट्रेन में महिला योगा टीचर से छेड़छाड़, यात्रियों ने आरोपी को पीटा

नड्डा ने कहा, घोषणापत्र महज एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि अगले पांच वर्षों में राज्य में विकासात्मक गतिविधियों की गति निर्धारित करने की एक कार्ययोजना है. केंद्र की राजग सरकार को पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए, भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश तभी बढ़ेगा जब क्षेत्र विकसित होगा. नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी हमेशा पूर्वोत्तर को प्राथमिकता देते हैं. पिछले 10 वर्षों में उन्होंने इस क्षेत्र को अन्य क्षेत्रों के बराबर लाने के लिए कई पहल कीं.”