देश की खबरें | करोलबाग स्थित जूते के बाजार मे आग, 39 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

नयी दिल्ली,12 जून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित जूते के बाज़ार में रविवार की सुबह जबरदस्त आग लग गयी जिस काबू पाने में पांच घंटे का समय लग गया । दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।

दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 39 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘करोलबाग के गफ्फार में स्थित जूते के बाज़ार में आग लगने की सूचना सुबह सवा चार बजे के करीब मिली और इसके बाद 39 दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग के कारणों का अभी पता चला नहीं चला है।

दमकल सेवा के निदेशक ने कहा कि आग लगने वाली किसी भी दुकान के पास दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं था।

दमकल विभाग के मुताबिक, जूता बाज़ार की इमारतों में आमतौर पर दुकानें भूतल में स्थित होती हैं, जबकि मालिक गोदामों में माल रखने, मरम्मत या बिक्री का कार्य करते हैं जो ऊपर हैं।

अभियान के दौरान दमकलकर्मियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताते हुए गर्ग ने कहा कि जिस क्षेत्र में आग लगी, वह एक संकरी गली है। वहां मुख्य रूप से भीड़भाड़ रहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाज़ार क्षेत्र में बिजली के बहुत सारे तार लटक रहे थे जो खतरनाक हैं और असुविधा का कारण बनते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आग बुझाने के लिए जल संसाधनों की कमी थी और भवनों के निर्माण जर्जर हो गये हैं इसलिए इमारतों में पहले से ही दरारें आयी हुई हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)