देश की खबरें | पश्चिम बंगाल राज भवन की निकटवर्ती इमारत में लगी आग

कोलकाता, 10 मई मध्य कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज भवन के निकट स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और इमारत को खाली कराया गया है। राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस आग लगने के बाद स्थिति को देखने के लिए अपने आधिकारिक आवास से बाहर आए।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजकर पांच मिनट पर डलहौजी इलाके की इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को तैनात किया गया।

उसने कहा, ‘‘अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। हमने इमारत को एहतियातन खाली करा लिया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।’’

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं आग की स्थिति देखने के लिए बाहर आया। राजभवन आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की मदद मुहैया करने के लिए तत्पर है। दमकल कर्मी अपना काम कर रहे हैं।’’

कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)