देश की खबरें | मुम्बई में नरीमन प्वाइंट के पास एक बैंक कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुम्बई, 25 जून दक्षिण मुम्बई में नरीमन प्वाइंट के पास ‘बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत’ के कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | आपातकाल के 45 साल: प्रकाश जावड़ेकर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- लोकतंत्र की 45 वर्ष पहले जिन्होंने की पूर्ण हत्या वह आज सरकार पर सवाल दाग रहे.

उन्होंने बताया कि बैंक जॉली मेकर चैंम्बर 2 की 15 मंजिला इमारत में भूतल पर स्थित बैंक कार्यालय और सर्वर कक्ष में सुबह करीब सवा पांच बजे आग लगी।

उन्होंने बताया कि आग 4,000 वर्ग फुट के भूतल क्षेत्र में फैल गई। दमकल विभाग को सुबह पांच बजकर 21 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को तुरंत रवाना किया गया।

यह भी पढ़े | देश में पिछले 24 घंटों में 418 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, 16 हजार 922 नए मामले आए सामनें: 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘किसी के अंदर फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।’’

अधिकारी ने बताया कि पानी के टैंकर सहित दमकल विभाग की नौ गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)