वडोदरा, 11 नवंबर गुजरात के वडोदरा में ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल)’ रिफाइनरी के भंडारण टैंक में सोमवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गयी, जिसमें 32 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आईओसीएल ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बेंजीन भंडारण टैंक में आग लगने की सूचना मिली और फिलहाल अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।
सोमवार रात को जारी बयान में बताया गया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जवाहरनगर थाने के निरीक्षक एबी मोरी ने बताया, “रिफाइनरी में आग लगने की घटना में संविदाकर्मी धीमंत मकवाना की मौत हो गई। ”
वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कुमार ने बताया कि आईओसीएल परिसर में स्थिति नियंत्रण में है।
कुमार ने बताया कि वडोदरा के कोयाली क्षेत्र में स्थित रिफाइनरी में विस्फोट के कारण आग लग गई।
सामने आये वीडियो में रिफाइनरी से घना धुंआ उठता नजर आ रहा है जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। रिफाइनरी से कई कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। उन्हें आईओसीएल परिसर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
आईओसीएल ने बयान में बताया, “गुजरात रिफाइनरी में बेंजीन भंडारण टैंक (1000 केएल क्षमता) में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। रिफाइनरी की आपात स्थिति प्रतिक्रिया टीम सक्रिय रूप से स्थिति से निपट रही है और वर्तमान में अग्निशमन अभियान जारी है।”
आईओसीएल ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के पानी के छिड़काव प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है।
कुमार ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार आईओसीएल परिसर में द्रव परिसंचरण को रोक दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आग न फैले, इसके लिए अन्य भंडारण टैंकों को ठंडा किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पाली में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रिफाइनरी से बाहर निकाल दिया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘ अगली पाली के लिए रिफाइनरी पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षा कारणों से वापस भेजा जा रहा है। स्टोरेज टैंक में मौजूद बेंजीन के जलने में समय लगेगा।’’
स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)