नयी दिल्ली, तीन मई दिल्ली के केशव पुरम क्षेत्र में एमसीडी कार्यालय के कबाड़ गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की आठ से नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि आग एमसीडी कार्यालय के गोदाम में पड़े कबाड़ में लगी।
अधिकारियों ने बताया कि शाम छह बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
इस बीच, एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच जारी है।
गोदाम में किस तरह का सामान रखे होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि वहां क्या रखा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)