नयी दिल्ली, 17 दिसंबर दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित एक अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ।
ग्रेटर कैलाश-1 स्थित फीनिक्स अस्पताल विशेष रूप से स्त्री रोग और बाल चिकित्सा को लेकर जाना जाता है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, इमारत के तहखाने में स्थित अस्पताल के कार्यालय में लगी आग को बुझाने के लिए 20 दमकलकर्मियों को लगाया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के सभी मरीज और कर्मचारी सुरक्षित हैं।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर सात मिनट पर मिली और पूर्वाह्न 9.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)