कोलकाता, 20 दिसंबर पूर्वी कोलकाता के तोपसिया इलाके में शुक्रवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई, जिसमें कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12.50 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया।
अंतिम सूचना मिलने तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि आग को फैलने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं और वहां कथित तौर पर ज्वलनशील वस्तुएं रखी हुई हैं।
स्थानीय लोगों को आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों की मदद करते देखा गया, जबकि प्रभावित निवासियों के एक समूह ने पुलिस के साथ बहस भी की।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आग को देखते हुए लोगों को पास में स्थित ऊंची इमारत से भी निकाला जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)