देश की खबरें | पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता

नयी दिल्ली, 20 मई उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार की सुबह चार मंजिला इमारत में आग लग गई। दिल्ली के अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इमारत का एक निवासी लापता है।

डी. एफ. एस. के अनुसार, सुबह छह बजे रेमंड कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना फोन पर मिली और 22 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि काबू पाने के पहले पूरी इमारत में आग फैल चुकी थी।

संभागीय अग्निशमन अधिकारी अशोक जायसवाल ने कहा, "अभी तक ‘कूलिंग ऑपरेशन’ जारी है।''

उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाला एक व्यक्ति लापता है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार मंजिला इमारत 150 गज के भूखंड पर बनी है और इसका मालिक पदम सिंह और उसका भाई संजय सिंह हैं।

उन्होंने बताया कि रेमंड की दुकान भूतल से चलाई जा रही है। इमारत की दूसरी मंजिल पर एक गोदाम है और तीसरी-चौथी मंजिल पर आवासीय क्वार्टर हैं।

अधिकारी ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो जितेंद्र उर्फ छोटू को छोड़कर सभी निवासी सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर आ गये थे। जितेंद्र अब भी लापता है।

पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण भूतल में शॉर्ट सर्किट होना हो सकता है लेकिन फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)