मुंबई, पांच नवंबर शिवसेना नेता सुवर्णा करंजे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) विधायक सुनील राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुनील, शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत के भाई हैं।
इस पर मामले में पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले थोपे जा रहे हैं, 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद ‘‘सारे हिसाब बराबर हो जाएंगे’’।
शिवसेना ने सुनील राउत की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है, जो 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनाव में मुंबई की विक्रोली विधानसभा सीट पर करंजे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं ।
शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार ने कथित तौर पर 27 अक्टूबर को उपनगर विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में एक कार्यक्रम में ये टिप्पणियां की थीं और बाद में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
पुलिस ने बताया कि करंजे की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को सुनील राउत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
संजय राउत ने कहा, ‘‘केवल एक मामला दर्ज किया गया है। हम पर झूठे मामले थोपे जायेंगे और हमें जेल में डाला जाएगा। हम डरे हुए नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे खिलाफ और भी मामले दर्ज किए जाएंगे। हमें बाहर निकाला जाएगा और सलाखों के पीछे डाला जाएगा। हम इसके लिए तैयार हैं। हम 23 नवंबर के बाद हिसाब बराबर कर लेंगे। ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारियों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।’’
करंजे ने सुनील राउत के व्यवहार की आलोचना की और उन्हें ‘‘लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य’’ बताया तथा विक्रोली में व्यापक असंतोष का आरोप लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)