ऋषि कपूर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कमाल आर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कमाल आर खान (Photo Credits: Instagram)

मुम्बई: दिवंगत अभिनेताओं-- ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेता कमाल आर खान के खिलाफ यहां उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि युवा सेना की कोर समिति के सदस्य राहुल कनाल ने अभिनेता के अपमानजनक ट्वीटों को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी जिसके आधार पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को खान ने ट्विटर पर ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की कथित रूप से घोषणा की और कहा कि अभिनेता को नहीं मरना चाहिए क्योंकि शराब की दुकानें शीघ्र ही खुलने वाली हैं. अधिकारी ने कहा कि कमाल आर खान ने 28 अप्रैल को इरफान खान को निशाना बनाया था, अगले दिन इरफान खान चल बसे थे.

यह भी पढ़ें- एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK का आरोप, सलमान खान इन 2 एक्टर्स का करियर कर रहे हैं बर्बाद, पढ़ें पूरा ट्वीट 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने दोनों दिवंगत अभिनेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भादसं की संबंधित धाराओं के तहत कमाल आर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.’’

उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच चल रही है. ऋषिपकूर 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया से चल बसे थे. उनसे एक दिन पहले 29 अप्रैल ही को इरफान खान गुजर गये थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)