
अहमदाबाद, 10 जून भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने मंगलवार को गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक की।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक के दौरान दोनों ने कौशल, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग में रुचि व्यक्त की।
इससे पहले सोमवार को लाहदेविर्ता ने अहमदाबाद में फिनलैंड के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया और गुजरात के एक प्रमुख व्यवसायी कुलीन लालभाई को मानद् वाणिज्य दूत नियुक्त किया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि लाहदेविर्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि नया वाणिज्य दूतावास गुजरात और फिनलैंड के बीच संबंधों को बढ़ावा देगा तथा उद्योगों के साथ-साथ निवेशकों को भी सुविधा प्रदान करेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक के दौरान पटेल ने कहा कि सरकार फिनलैंड की स्कूल प्रणाली के साथ-साथ 'हैप्पीनेस इंडेक्स' में उच्च रैंकिंग हासिल करने के फिनलैंड के प्रयासों के बारे में अधिक जानने में रुचि रखती है।
उन्होंने राजदूत को बताया कि गुजरात वर्तमान में शिक्षा और स्टार्ट-अप क्षेत्र में अग्रणी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गुजरात और फिनलैंड के बीच सहयोग में रुचि व्यक्त की ताकि राज्य के स्टार्ट-अप्स को कौशल और शिक्षा के क्षेत्र में फिनलैंड की विशेषज्ञता से लाभ मिल सके और उनका विस्तार हो सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)