पंजाब में कोरोना से संक्रमित महिला उपनिरीक्षक, इलाज के बाद ड्यूटी पर लौटना चाहती है
जमात

चंडीगढ़, 21 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित पंजाब पुलिस की महिला उपनिरीक्षक अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल बीमारी से ठीक होकर ड्यूटी पर लौटना चाहती हैं ।

अपने एक प्रेरक वीडियो संदेश में अर्शप्रीत ने पुलिसकर्मियों से मजबूती से रहने एचं एहतियाती उपाय अपनाने की अपील की है ।

अर्शप्रीत के संदेश की प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने भी तारीफ की है और वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है ।

लुधियाना जिले में बस्ती जोधेवाल थाने में बतौर एसएचओ तैनात 27 साल की अर्शप्रीत सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कोहली के संपर्क में आने से कोरोना वायरस संक्रमित हो गयी थीं । कोहली की कोविड—19 बीमारी के कारण 18 अप्रैल को मृत्यु हो गयी थी।

अर्शप्रीत ने वीडियो क्लिप में कहा है, 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं और ठीक होने के बाद मैं जल्दी ही ड्यूटी पर वापस लौटूंगी ।'

एसएचओ में 17 अप्रैल को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी ।

उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नैतिक समर्थन के लिये उनका धन्यवाद किया है ।

पुलिसकर्मियों को दिये अपने संदेश में उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस बल को संदेश देना चाहती हूं कि उन्हें मजबूती के साथ खड़ा रहना चाहिये । हम कोविड—19 के खिलाफ जारी जंग जरूर जीतेंगे ।'

अर्शप्रीत ने पुलिसर्मियों से ड्यूटी पर रहते हुये सभी एहतियाती उपाय करने के लिये कहा है ।

उन्होंने सलाह दी है, 'नियमित रूप से अपने हाथ साफ करिए, मास्क पहनिये और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करिये । अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखिये । आपको अपना खाना नहीं छोड़ना चाहिये । पौष्टिक भोजन करिये और पर्याप्त आराम कीजिये ।'

लोगों के लिये अपने संदेश में एसएचओ ने आग्रह किया है कि अपने घरों में ही रहें । उन्होंने कहा, 'घर में रहिये, सुरक्षित रहिये । आपका जीवन अनमोल है ।'

एसएचओ ने सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, दिवंगत एसीपी कोहली के चालक एवं कांस्टेबल प्रभजोत सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की ।

कोहली की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुये ग्रेवाल ने कहा कि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है ।

उन्हेांने कहा, 'कोहली का निधन पूरे पंजाब पुलिस के लिये क्षति है ।'

राज्य के पुलिस प्रमुख गुप्ता ने ट्वीट किया, 'मैं चकित हूं कि लुधियाना के जोधेवाल की एचएचओ और युवा उप-निरीक्षक अर्शप्रीत कोरोना वायरस से किस प्रकार से लड़ रही हैं । केवल 27 वर्ष की और इतनी बहादुर, परिपक्व और प्रेरक। वह अपने काम पर लौटने के लिए व्याकुल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)