
इंदौर (मध्यप्रदेश), 9 मार्च : इंदौर जिले में 54 वर्षीय महिला प्राचार्य की दिनदहाड़े जलाकर हत्या करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस 13 मार्च को अदालत में आरोप पत्र पेश करने की कोशिश में जुटी है.
इस बीच, एक स्थानीय जेल में शिनाख्त परेड के दौरान उन लोगों ने आरोपी की पहचान की है जिनसे उसने जघन्य वारदात में इस्तेमाल बाल्टी और नली खरीदी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Dombivali Fire Breaks: डोंबिवली में परफ्यूम सामग्री और कपड़ों के गोदामों में आग लगी, कोई हताहत नहीं
सिमरोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने ‘‘पीटीआई-’’ को बताया, ‘‘हमने जेल में बंद आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव (24) की एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शिनाख्त परेड कराई है. इस दौरान उन लोगों ने उसकी पहचान की है जिनसे उसने वारदात में इस्तेमाल बाल्टी और नली खरीदी थी.’’