देश की खबरें | मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग की महिला अधिकारी ने की आत्महत्या

भोपाल, 10 जुलाई मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग की एक महिला अधिकारी ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि करीब 30 साल की पूजा थापक राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं।

अधिकारी ने बताया कि संभवत: पारिवारिक विवाद के बाद थापक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली।

उन्होंने हालांकि कहा कि जनसंपर्क अधिकारी के इस कदम का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

अधिकारी ने बताया कि थापक के पति ने उन्हें फंदे पर लटका देखा, तो वह उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी की मौत के मामले की जांच की जा रही है।

जनसंपर्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि थापक के परिवार में उनके पति के अलावा एक साल का बेटा है।

जनसंपर्क विभाग ने एक शोक सभा आयोजित की, जिसमें थापक को श्रद्धांजलि दी गई और महकमे में उनके योगदान की सराहना की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)