India FDA increased: रंग लाई PM मोदी की मेहनत, कोरोना के बावजूद अप्रैल में विदेशी निवेश में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDA) दो माह की गिरावट के बाद अप्रैल में 60 प्रतिशत बढ़कर 4.44 अरब डॉलर पहुंच गया.  पिछले साल इसी माह में यह 2.77 अरब डॉलर था. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आकड़े के अनुसार इक्विटी, कमाई और पूंजी को फिर से किये गये निवेश को मिलाकर कुल एफडीआई इस साल अप्रैल में 6.24 अरब डॉलर रहा.  जबकि एक साल पहले अप्रैल 2020 में यह 4.53 अरब डॉलर था.

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘इस साल अप्रैल के दौरान एफडीआई 4.44 अरब डॉलर रहा। यह पिछले साल इसी माह के 2.77 अरब डॉलर के एफडीआई प्रवाह के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है.  इसमें कहा गया है कि सरकार के एफडीआई के मामले में नीतिगत सुधारों, निवेश को आसान तथा व्यापार को सुगम बनाने को लेकर किये गये उपायों के परिणामस्वरूप देश में एफडीआई प्रवाह में वृद्धि हुई है. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी की भीषण मार झेल रहा भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद यहां भी मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार

मार्च में एफडीआई प्रवाह घटकर 2.87 अरब डॉलर रहा था जो मार्च 2020 में 4.27 अरब डॉलर था.  फरवरी में भी एफडीआई घटकर 2.58 अरब डॉलर था जो एक साल पहले इसी माह में 3.36 अरब डॉलर था.

मंत्रालय के अनुसार अप्रैल में कुल एफडीआई प्रवाह में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मारीशस शीर्ष स्थान पर रहा। उसके बाद सिंगापुर (21 प्रतिशत) और जापान (11 प्रतिशत) का स्थान रहा. वहीं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सर्वाधिक करीब 24 प्रतिशत एफडीआई प्राप्त करने वाला क्षेत्र रहा. उसके बाद सेवा और शिक्षा क्षेत्र का स्थान रहा. राज्यों में कर्नाटक 31 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सर्वाधिक एफडीआई प्राप्त करने वाला प्रदेश रहा। उसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का स्थान रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)