शिमला, 23 दिसंबर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर हिमाचल किसान सभा के सैकड़ों सदस्यों ने शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने केंद्र सरकार से इस नीति को तुरंत वापस लेने की मांग की।
हिमपात और ठंड के बावजूद प्रदर्शनकारी उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा नीति को "किसान विरोधी" करार दिया। उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान नीति की प्रतियां भी जलाईं।
सभा को संबोधित करते हुए हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति का मसौदा किसानों के हितों के खिलाफ एक और कदम है।
उन्होंने कहा कि इस नीति के परिणामस्वरूप देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से इस नीति के संबंध में सभी किसान संगठनों के साथ चर्चा करने की भी मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)