जींद में BJP कार्यालय के बाहर किसानों ने किया जमकर हंगामा

भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रदेश के किसान भाजपा कार्यालय पहुंच गये और जमकर हंगामा किया. गुस्साए किसानों ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को उखाड़ दिया. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से निकाला गया.

किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI/File)

जींद, 10 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रदेश के किसान भाजपा कार्यालय पहुंच गये और जमकर हंगामा किया. गुस्साए किसानों ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को उखाड़ दिया. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से निकाला गया. तनावर्पूण माहौल के बीच स्थानीय भाजपा कार्यालय में अर्द्धसैनिक बलों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी.

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उतेजित होना और किसी के कार्यक्रम को रोकना ठीक नहीं है और किसी भी समस्या का हल बातचीत है. दूसरी ओर किसान नेता सतबीर बरसोला ने कहा कि भाजपा-जजपा के नेता किसानों को उकसाने के लिए जानबूझकर आए दिन कार्यक्रम कर रहे हैं ओर ऐसे में किसानों ने विरोध करने का फैसला लिया है. बरसोला ने आरोप लगाया कि माहौल को खुद नेता खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | हरियाणा : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए जींद और कैथल के पदाधिकारी

इससे पहले कार्यकारिणी को संबोधित करते हुये प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन की मजबूत नींव हैं और आज उन्हें संकल्प लेना है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\