बांदा/उत्तर प्रदेश, 6 जनवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को गोधनी गांव में किसान कल्लू उर्फ हिटलर (45) ने अपने घर में रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि किसान (Farmers) की पत्नी कल्ली ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर बैंक का 38 हजार रुपये का कर्ज था और कोई काम-धंधा न मिलने से परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या की है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, पैलानी के नायब तहसीलदार राजकुमार भदौरिया ने बताया कि किसान के नाम आठ बीघे कृषि भूमि है, जांच चल रही है और यदि कर्ज और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने की पुष्टि हुई तो पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी.