Faridabad: दो साल के बेटे को नहर में फेंकने के आरोप में महिला गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला को तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्ष के बेटे को नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक ने महिला को बताया था कि उसका बेटा ‘जिन्न’ है, जो उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देगा.

फरीदाबाद, 13 मई : हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला को तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्ष के बेटे को नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक ने महिला को बताया था कि उसका बेटा ‘जिन्न’ है, जो उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देगा.

इससे पहले दिन में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आगरा नहर से बच्चे का शव बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया गया. यह भी पढ़ें : एस. जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, बुलेटप्रूफ कार भी मिली, 33 कमांडो का 24 घंटे पहरा! जानें इसके पीछे की वजह

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा नामक महिला और पश्चिम बंगाल के भगतपुर निवासी मीता भाटिया नामक तांत्रिक महिला को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\