प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भारी भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार से लगातार लड़ते रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ''कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ के हमारे युवाओं के साथ किया है। जो वादे किए, वे पूरे नहीं किए बल्कि पीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) को इन्होंने कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया। पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं के बच्चों का चयन किया गया। आपके बच्चों को बाहर कर दिया गया।''
उन्होंने आरोप लगाया, ''परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस की नीति है और यही कांग्रेस की रीति है।''
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, ''आपके बच्चों की चिंता मोदी को है, भाजपा को है। इसलिए मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा, छत्तीसगढ़ को लूटने वाला, युवाओं को धोखा देने वाला, कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, मोदी की गारंटी है कि जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उसको सब कुछ लौटाना पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है, लूटने वाला, एक भी नहीं बचने वाला है।''
उन्होंने यह भी कहा कि जब भाजपा ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो उनका भी कांग्रेस ने अपमान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। उनके खिलाफ प्रचार किया, भला-बुरा कहा। कांग्रेस का यह विरोध भाजपा के विरुद्ध नहीं था बल्कि यह आदिवासी बेटी के विरोध में था। छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी को, आदिवासी बेटी का यह अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को इसकी सजा देनी है।''
उन्होंने लोगों से पूछा, ''आदिवासी बेटी के अपमान का बदला लेंगे ना? कांग्रेस को सजा देंगे ना?''
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, ''भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है। भाजपा का संकल्प हर गरीब, आदिवासी पिछड़ों के हितों की रक्षा करना है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है। आप याद रखिए कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा है, जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता।''
उन्होंने कहा, ''यह चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य, आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है।''
मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, ''बीते पांच वर्ष के दौरान कांग्रेस के नेताओं के बंगले, उनकी कारों का विकास हुआ है। बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़ों, आदिवासी परिवारों को क्या मिला...।''
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार पर रोड़े अटकाने का आरोप लगाया और कहा, ''मैंने देखा कि देश भर में तो मैं काम कर पाता हूं, यहां गरीबों के घर बनने में :राज्य सरकार द्वारा: रोड़े अटकाए जाते हैं। उनको चिंता है कि यदि गरीब को घर मिल जाएगा तो मोदी का जय जयकार करेगा, इसलिए गरीबों का घर मत बनने दो। आज वादा करता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पीएम आवास योजना के काम को और तेज किया जाएगा।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र, हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचे, सबको सम्मान का जीवन मिले यह भाजपा की नीति है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण किसी का नहीं, विकास से वंचित भी कोई ना रहे, यही भाजपा की नीति है।
मोदी ने कहा कि भाजपा ने पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के लिए लगातार काम किया। उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मेडिकल के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था की। कांग्रेस ने ओबीसी को क्या दिया? सिर्फ धोखा। मुझे भी नहीं छोड़ा। वर्ष 2013—14 में चुनाव के मैदान में आया तो मुझे गाली इसलिए देते थे क्योंकि मैं ओबीसी समाज से आता हूं।''
उन्होंने वादा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृ में होगी जिससे गरीब घर के बच्चों को लाभ मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)